पर्दाफाश - भाग - 9 (अंतिम भाग)

  • 1.8k
  • 1
  • 654

आहुति की दर्द और डर से भरी बातें सुनते ही वंदना वह पत्र लेकर अंदर कमरे में आ गई और वहाँ खड़ी होकर रोने लगी। उसे देखते ही आहुति और पार्वती उठकर बैठ गए। आहुति ने पूछा, "मम्मा क्या हुआ? आप क्यों रो रही हैं?"         वंदना ने वह पत्र आहुति और अपनी माँ के सामने रखते हुए कहा, " इसका फैसला कल होगा माँ।" आहुति चौंक उठी और पूछा, "मम्मा, यह पत्र आपके पास कैसे आया?" "बेटा, तुम्हारी अलमारी साफ़ करते समय यह पत्र आज ही मुझे मिला है। मेरी बच्ची," कहते हुए उसने आहुति को अपने सीने से लगा