विवान द सुपर स्टार - 3

  • 2.5k
  • 903

अपने माता-पिता के इस तरह के व्यवहार से अब विवान बदतमीज भी हो चुका था। वह फोन मे जिस भी तरह की वीडियो देखता या सुनता वह उसी तरह का व्यवहार अपने माता पिता के साथ करने लगा।वह कभी अपने माता-पिता से तू-तू करके बात करने लगा तो कभी गुस्से में उन्हें गाली देनें लगा। अगर अपने माता पिता से कभी विवान की ज्यादा पिटाई हो जाती तो वह उनके ऊपर हाथ उठाने में भी संकोच नही करता था।जन्म से पहले विवान को संस्कार सिखाने वाले उन माता पिता ने सात साल तक खुद-बा-खुद ही विवान को फोन का गुलाम