अनकही मोहब्ब्त - भाग 1

  • 2.7k
  • 1.1k

प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प होती है लेकिन हर कहानी आसान नहीं होती इस दुनिया में वास्तविकता के साथ-साथ रहस्यमई चीजे भी बहुत है। इस पर आधारित है यह  प्रेम कहानी.. नेहा और विराज...क्या रहेगा दोनों के प्यार का सफर ....---घने जंगलों के बीच बसा गांव "शांतिवन"। शांतिवन अपनी खूबसूरती और शांति के लिए मशहूर था, परंतु उसकी एक रहस्यमयी कहानी भी थी, जिसके कारण रात में कोई भी गांववासी जंगल की ओर जाने से कतराता था।रात का समय था। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। सिर्फ झिंगुरों की आवाज़ और हवा में पेड़ों की सरसराहट सुनाई दे रही थी।