नक़ल या अक्ल - 27

  • 2.4k
  • 1
  • 1k

27 मदद   रिमझिम कुछ सेकंड्स तक  उसके गले लगी रही फिर राधा को प्यार से अलग होते हुए बोली,   यह  नहीं हो सकता।   क्या नहीं हो सकता? तू कहें तो मैं  किसोर से बात करो।   नहीं उसकी ज़रूरत नहीं है।   क्यों ?   क्योंकि निहाल सोना को प्यार करता है। अब राधा के चेहरे के हावभावऐसे हो गए,  जैसे उसे रिमझिम का यह कहना समझ न आया हो।   मैं कुछ समझी नहीं।   इसमें न समझने वाली बात कौन सी है। वह हमेशा से ही सोना से प्यार करता है और मैं दोनों के