मेन काम्फ

  • 1.3k
  • 441

किताबे, कालजयी हो सकती हैं.. और टाइम कैप्सूल भी। हर किताब लेखक की सोच, और उसके दौर का प्रतिनिधित्व भी करती है। हिटलर की मेन काम्फ 1924-25 में लिखी गई। ●●1921 में मिलान से लॉन्ग मार्च करते हुए , लाखों लोगों के साथ मुसोलिनी रोम में घुसा। डरकर वहां के राजा ने सरकार हटाकर, मुसोलिनी को प्रीमियर बना दिया।इसी मॉडल पर जर्मनी में हिटलर ने कोशिश की। एक बीयर हॉल में भीड़ इकट्ठा की, और गर्वमेंट ऑफिसेज की तरफ मार्च किया। गोलियां चली, तो सब भाग गए। हिटलर भी, अपने छुपने के स्थान से दो दिन बाद पकड़ लिया गया।