रिबर्थ ऑफ़ डेविल - 7

  • 2.2k
  • 1.2k

क्लास में अभी सब एक दूसरे से बातें कर रहे थे कि तभी अचानक से साइलेंट हो जाता है।परी - अचानक साइलेंट क्यों हो गया?.मोहित - प्रोफेसर जो वापस आ गए हैं परी ने कहा आई जो मैंने उनके कार को आते हुए देखा।टिया - अब हमारी बैंड बजेगी क्योंकि उन्होंने हमें एक हफ्ते का मौका दिया था इस बीच हमने टेस्ट का कोई भी रिवीजन नहीं किया है।आज हमारी बैंड बजाने वाली है वो इतना कह पाई थी कि तभी अकड़ के साथ प्रोफेसर अभय क्लासेस में इंटर होते हैंसारे स्टूडेंट रिस्पेक्ट से अपनी जगह से खड़े हो गए