स्वयंवधू - 9

  • 2.3k
  • 1.1k

मैं इतना भयभीत हो गयी थी कि, "क..क-क...ब...", मेरे शब्द निकल नहीं रहे थे। ऐसा था जैसे किसीने मेरी ज़बान सिल दी थी।"चिंता मत करो हमने पूरी रात जाँच-पड़ताल की। यह कैमरे और माइक्रोफोन, दोंनो कल ही सेटअप किए गए थे। उसके लगते साथ ही हमें उसका पता चल गया-वर्ना...और जहाँ तक तुम्हारी सुरक्षा का सवाल है-तुम्हारी सुरक्षा के लिए तुम अपने इस भैय्या पर भरोसा कर सकती हो।", (मैं तुम्हें सच नहीं बता सकता।)उनकी बात सुनकर मुझे एक कड़ी सूरक्षा का अनुभव हुआ।"...हम्मम!", मेरे मुँह से बस यही निकला,"कुछ खाओगी?", भैय्या ने पूछा,मैंने ना में सिर हिलाया।"चलो आज ये