सुव्यवस्था कैसे होगी।

  • 2.3k
  • 1
  • 642

मैं आपको एक छोटी - सी दुर्घटना बताता हूं । जिससे आपको अपनी देश की व्यवस्था और यहां की जनता की मानसिकता का सही पता चलेगा । वैसे यदि आजतक आप में से किसी को , इस देश में कही पर भी , कोई सुव्यवस्था नाम की चीज दिखाई दी हो , तो मुझे जरूर खबर कीजिएगा । आप पुछिएगा-" क्यों ? "तो जनाब , मुझे एक अरसे से इसकी तलाश है।मैं आजतक जहां - जहां भी गया हूं । सर्वत्र कुव्यवस्था का ही राज मिला है । सुव्यवस्था तो इस धरती से लुप्त हो गये कुछ जंगली जीवों के