ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 29

  • 2.5k
  • 1.4k

भाग 29खुशियों के उन हसीन पलों को याद करती हुई प्रीति वर्तमान में वापस आई और‌ यथार्थ के धरातल पर अपने आपको फिर से बहुत तन्हा महसूस किया।“चलो देर से ही सही तुझे अपने पति का प्यार मिल ही गया। ये सुन बहुत खुशी हुई मुझे।” कविता ने प्रीति की आँखों में सच को जानने की कोशिश करते हुए कहा। उसके दिल में प्रीति के लिए सांत्वना ज़रूर थी पर साथ ही गुस्सा भी। जब उसके और प्रमोद के बीच में सब ठीक था तो अमोल उसकी ज़िन्दगी में वापस क्यों आया? अपने पति को वो धोखा क्यों दे रही