नक़ल या अक्ल - 25

  • 2.4k
  • 1.3k

25 रेलवे ट्रैक     नीमवती भी रिमझिम को देखें जा रही है, “ बेटा मुझे भी तुम्हारी शक्ल किसी की याद दिला रही है।“ “किसकी?”  उसने उसे हैरानी से देखते हुए पूछा,   किसकी आंटी?     थी मेरी एक सहेली, इसी गॉंव कीI  उसकी आँखें नम हो गईI  तभी रिक्शे वाले ने नीमवती को आवाज़  दींI  बहन जी! चलना है तो बतायेँI   आ रही हूँ,  भैया?  वह अब रिक्शे में सवार हो गई और थोड़ी देर में ही रिमझिम की आँख से ओझल  हो गईI  रिमझिम अब भी बेचैन सी इसी महिला के बारे में सोच रही