द सिक्स्थ सेंस... - 34

  • 1.9k
  • 783

सुहासी के साथ फार्म हाउस के अंदर चलते चलते राजवीर फार्म हाउस में बने एक कॉटेज के पास पंहुच गया लेकिन वहां भी उसे कोई नहीं दिखाई दिया, वो सोचने लगा कि "सुहासी ने तो कहा था कि यहां तीन लोग परमानेंट रह रहे हैं तो क्या रात में यहां कोई ड्यूटी नहीं देता, सब सोते रहते हैं!!" यही बात सोचकर सुहासी के साथ चलते चलते राजवीर कॉटेज पार करके एक ऐसी जगह पर पंहुच गया जहां पर एक सूखा हुआ स्वीमिंग पूल था!इधर अपने साथी पुलिस वालों के साथ राजवीर का पीछा कर रहा उदय भी ये सोच रहा