प्यार हुआ चुपके से - भाग 26

  • 2.2k
  • 1.1k

शिव को देखकर अरूण अभी भी बुत बने खड़े थे। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नही हो रहा था, कि शिव उनके सामने खड़ा है। शिव उनके पास आया, तो वो बिना कुछ कहे उसे एकटक देखने लगे, पर फिर उन्होंने अपना हाथ बढ़ाकर, शिव के चेहरे को छुआ। उसे छूते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे और उन्होंने उसे अपने गले से लगा लिया। शिव के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई। अरूण ने उसकी ओर देखा और बोले - मुझे तो मेरी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है शिव, कि तुम मेरी आंखों