You Are The Reason For Your Happiness ️

  • 2.6k
  • 4
  • 969

आप उदास हो , किसी को सोच कर उदास हो जो शायद आपको वो पहली बार , पहली मुलाकात में ही पसंद आ गई हो या पसंद आ गया हो ...... पर वो तो आपकी जिंदगी से इंसान चला गया है फिर आप क्यों उदास हो रहे हैं ??? क्या आप भी एक के चले जाने से खुद से हार गए और आप मुस्कुराना धीरे धीरे भूल गए लेकिन क्यों ?? कभी सोचा है आपने .... नही न तो फिर उदास क्यों हो ?? जानती हूं किसी का दिल टूटा होगा तो किसी ने खुद को खोया होगा ।