फागुन के मौसम - भाग 27

  • 1.8k
  • 948

सुबह के साढ़े चार बज रहे थे जब राघव के मोबाइल की घंटी बजी। उसने हड़बड़ाते हुए मोबाइल उठाकर देखा तो उसकी स्क्रीन पर जानकी का नाम फ़्लैश हो रहा था। "हाँ जानकी, क्या हुआ? सब ठीक तो है?" राघव की आवाज़ में घबराहट महसूस करके जानकी को हँसी आ गयी। बमुश्किल अपनी हँसी रोकते हुए उसने कहा, "यस बॉस, सब ठीक है। बस आप उठकर जल्दी से तैयार हो जाइये क्योंकि हमें अपनी ड्यूटी पर निकलना है।" "इतनी सुबह? कम से कम सूरज चाचू को तो जागने दो।" "जब तक हम रिसॉर्ट से निकलेंगे वो भी जाग जायेंगे। बस