द सिक्स्थ सेंस... - 25

  • 2.2k
  • 1k

कॉलेज शुरू हुये तीन से चार दिन हो चुके थे इसलिये नये दोस्तों में राजवीर के अलावा सुहासी की दोस्ती कुछ लड़कियों से भी हो गयी थी इसलिये लंच ब्रेक होते ही उसकी दो नयी दोस्त उसके पास आयीं और उससे बातें करने लगीं, उन लड़कियों को सुहासी से बातचीत करते देख राजवीर सुहासी की तरफ देखकर मुस्कुराते हुये अपनी जगह से उठा और चुपचाप क्लास से बाहर चला गया, सुहासी अपनी नयी फ्रेंड्स से बात तो कर रही थी लेकिन उसका ध्यान राजवीर की तरफ ही था!सुहासी से थोड़ी देर बात करने के बाद उसकी उन दोनों नयी फ्रेंड्स