दहेज दानव

  • 2.3k
  • 1
  • 807

तृप्ति की उम्र अब शादी योग्य हो गई थी जिसके कारण उसकी माँ सीमा जी अब थोड़ी चिंतित रहने लगी थी।चिंतित होने का कारण ये था कि वह अकेले ही अपने पति की मृत्यु के बाद से मुश्किल हालातों में, लोगों के घरों मे काम कर आज तक तृप्ति का पालन पोषण करती आई और साथ ही साथ उन्होंने उसे शिक्षित भी किया है , लेकिन अब तृप्ति की उम्र शादी योग्य हो गई थी। तृप्ति अभी विवाह नहीं करना चाहती थी क्योंकि वो अपनी माँ के संघर्षो को देखते हुए बड़ी हुई थी और इसीलिए वो कुछ करना चाहती