अदिति

  • 2.8k
  • 1
  • 861

"आपको जरूर आना हैपत्नी फोन पर बात कर रही थी।मैं भी कमरे में ही बैठा अपनी पत्नी की बाते सुन रहा था।बाते खत्म होने पर पत्नी बोली,"अदिति का फोन था"क्या कह रही थी"घर खरीदा है।गृहप्रवेश में बुला रही है.मेरी पत्नी का भतीजा देवेन की बेंगलोर में नौकरी लग गयी थी।देवेन के पिता का देहांत हो गया था।पिता के देहांत के बाद मा ने ही देवेन को पढ़ाया और लिखाया था।और धीरे धीरे उसने बी सी ए कर लिया था।और पढ़ाई पूरी करने के बाद देवेन ने नौकरी की तलाश शुरू कर दी थी।नौकरी आज के समय मे मिलना इ7तना आसान