महाराज

  • 4.8k
  • 1.3k

नीलम कुलश्रेष्ठ नेटफ़्लिक्स ओ टी टी प्लेटफ़ॉर्म पर 'महाराज 'फ़िल्म अंत की तरफ़ बढ़ चली है। कोर्ट के बाहर अंधाधुंध भीड़ है। इसमें अधिकतर कपास का व्यापार करने वाले गुजराती व्यापारी हैं। वैष्णव सम्प्रदाय के महाराज जादुनाथ कोर्ट की तरफ़ अपने रथ में बढ़ रहे हैं कोर्ट के सामने रथ से उतरते हैं तो अंधभक्त श्रद्धालु रास्ते के दोनों ओर से ज़मीन पर बैठकर दोनों हाथ धूल में रख देते हैं। इन हाथों को कुचलते, चलकर महाराज कोर्ट में जाते हैं पाप में डूबे होकर भी बौराये मदमस्त हाथी की तरह चलते हुये। मैं हैरान हूँ ये उन्नीसवीं सदी है