नक़ल या अक्ल - 17

  • 2.3k
  • 1.3k

17 नकलचोर   सभी अधिकारी नन्हें को गौर से देखने लगे तो वह भी घबरा गया। उन्होंने ज़मीन पर गिरी पर्ची उठाई और उससे पूछा,  “मिस्टर निहाल, आप हमारे साथ बाहर आए। वह अपनी व्हील चेयर को खिसकाता हुआ उनके साथ बाहर आ गया। राजवीर और रघु  नन्हें के पकड़े जाने पर मुस्कुराने लगे। वहीँ नन्हें  से पूछताझ  शुरू हो गई,   अगर आपने और भी कही पर्ची छुपाई है तो हमें  अभी बता दें।   सर आप कैसी बातें कर रहें हैं। मैं मेरिट लाने वाला स्टूडेंट हूँ,  मैं ऐसी  हरकत  क्यों करूँगा।   तो फिर यह पर्ची?