ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 19

  • 2.7k
  • 1.6k

भाग 19“इस मनोज को ढूंढना पड़ेगा विक्रम।” “मैं तिहाड़ जेल में इंस्पेक्टर रावत को जानता हूँ। उससे मालूमात हासिल करता हूँ। फिलहाल, कल विपुल से दोबारा से पूछताछ करनी पड़ेगी।” कविता कुछ सोच में बैठ गई। विक्रम ने उसके गले में अपनी बाहों का घेरा डालते हुए कहा,“क्यों इतना सोच रही हो कविता?” “विक्रम, एक अजीब सी फीलिंग हो रही है। ऐसा लग रहा है कि कहीं हमें देर तो नहीं हो गई? कहीं नीलम के साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हो गई?” “कविता, हमने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर ली है। शहर के सभी हॉस्पिटल में पता