नक़ल या अक्ल - 9

  • 3.1k
  • 1.8k

9 एडमिट कार्ड    अब निहाल ने अम्मा बापू को समझाते  हुए कहा,  “वैसे  भैया, ठीक कह रहें है I”  उसके अम्मा बापू भी उसकी तरफ देखने लगेI  “हाँ बापू,  दिवाली से पहले घर में लक्ष्मी का आना सुबह शुभ शगुन होता है फिर अम्मा को भी रसोई के काम में मदद मिल जाएगी और पहली दिवाली पर घर में भैया के ससुराल से तोहफ़े का ढेर लग जायेगाI “ काजल ने भी उसकी हाँ में हाँ मिलाईI  अब सरला सोचते हुए बोली,  “वैसे नन्हें बात तो सही कर रहा हैI”  उसके बापू भी सोच में पड़ गएI  “ठीक है,