सपनो का शुभ अशुभ फल - भाग 3

  • 1.9k
  • 1
  • 861

कछ विद्वानो का मानना है कि सपने में हमारी ही लाइफ के कुछ बीते पल नजर आते हैं। कुछ का मानना है कि जिनकी नींद पूरी हो जाती है अर्थात जो अपना अधिक समय सोने मे बिताते हैं अक्सर उनको सपने हर रोज आते है । किन्तु ऐसे सपने निरर्थक होते हैं । जो कुछ अलग हटकर आते है उनका ही फल देखा जाना चाहिए। किसी को सपने एक खौफ की तरह नजर आते हैं जिसके कारण वह चैन से सो भी नहीं पाते है। वहीं, दूसरी ओर ऐसे सपने दिखते हैं, जो व्यक्ति को सुकून देने के साथ सुख-समृद्धि