माफियाओं की दुनिया में इनोसेंट गर्ल - ट्रेलर

  • 2k
  • 1
  • 1.1k

आपने लव स्टोरी के साथ साथ फैमिली का प्यार भी देखा होगा मगर वो सभी खून के रिश्तों में होता है। मगर कभी कभी कुछ रिश्ते खून के भी ना होकर अपने पन का एहसास कराते है। ऐसे ही भाई बहन के एक खूबसूरत से रिश्ते की अनकही अनजानी सी कहानी जहा एक मासूम सी लड़की हर तरफ से माफियाओं की बीच में फस जाती है उसका प्यार , उसके भाई , सब पूरी तरह से माफिया होते है तो क्या ये मासूम लड़की जान पायेगी इन माफियाओं का सच और अगर उसने सच जाना भी तो कैसा रिएक्शन होगा उसका