आखिर क्या है जिंदगी

  • 2.3k
  • 948

आखिर क्या है ज़िंदगी यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसे दुख के अलावा और कुछ भी नसीब नहीं हुआ चारों तरफ से सिर्फ दुख ही दुख मिले। कृष्ण कुमार एक गरीब किसान था और उसके तीन पुत्र थे सतीश , मनीष और ज्ञान। कृष्ण कुमार ने खेत में पूरा दिन काम करके अपने बच्चों को पढ़ाया पर तीनों के तीनों लड़के नालायक निकले कोई भी पढ़ नहीं सका । ज्ञान का नाम ज्ञान होकर भी वह ज्ञान प्राप्त नहीं कर सका। ज्ञान ही सबसे ज्यादा नशा करता था। कृष्णा कुमार सारा दिन साइकिल पर जाकर लोगों के काम