द सिक्स्थ सेंस... - 13

  • 2.4k
  • 1.2k

मौसम जो थोड़ी देर पहले तक सुहावना लग रहा था.. अब खराब होता जा रहा था, काले घने बादलों ने दिल्ली और आसपास के शहरों के पूरे आसमान को अपने आगोश मेें ले लिया था, ठंडी हवायें जो अभी तक हर किसी को सुखद एहसास करा रही थीं अब वो तेज तेज चलकर आंधी जैसा महसूस करा रही थीं और इन बादलों और तेज हवाओं के बीच हर थोड़ी थोड़ी देर में आसमानी बिजली की चमक आने वाले किसी तूफान का आभास करा के लोगों के दिलों में एक अजीब सा डर पैदा कर रही थी, इंस्पेक्टर उदय ढाबे में