नक़ल या अक्ल - 6

  • 2.9k
  • 2k

6 पेपर     निहाल के घरवाले उसका इंतज़ार कर रहें है,  अब उन्होंने उसे फोन भी लगाया पर उसने नहीं उठाया तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी I सरला ने अपन पति लक्ष्मण प्रसाद को कहा कि वह निहाल के बारे में  पता करें,  अब उन्होंने उसके भाई किशोर को भेजा,  वह पूरे  गॉंव में  घूमता हुआ उसे ढूंढने  लगा,  फिर सोमेश और किशन से पूछने के बाद,  वह नंदन के घर गया तो उसने  भी मना  करते हुए कहा,  “हम सब तो साथ निकले थें और वह गली  के मोड़  तक निहाल के साथ थाI   यह सुनकर तो