श्रृंगार या संघर्ष

  • 2.2k
  • 816

“क्यों डांट रहे थे तेरे बड़े भैया।” वृंदा पूछती है?“यह मेरे भाई नहीं मेरे चाचा है, कह रहे थे कल आदित्य भैया की बारात में महिलाएं लड़कियां नहीं जाएंगी।” अनुपम बताती है “देखने में तो यंग लग रहे हैं, लेकिन इनके विचार 70, 80 साल के बुजुर्गों जैसे हैं, इनके बीवी बच्चे तो इनसे बहुत दुखी रहते होंगे।” वृंदा ने कहा“मम्मी पापा की एक्सीडेंट में डेथ होने के बाद इन्होंने ही हम दोनों भाई बहन को पाल-पोसकर बड़ा किया है, हमारी परवरिश में कोई कमी ना रह जाए इसलिए इन्होंने शादी भी नहीं की है, यह आदित्य भैया से 15