कन्हैया

  • 4.4k
  • 2
  • 977

कन्हैया   अचानक एक चौराहे पर मोटर कार आकर रुकी कि एक बच्चे ने अपने एक झोले (कंधे पर लटके एक कपडे के थैले) से एक रसायन की बोतल निकाल कर, कार के काँच पर रसायन उढ़ेल कर, एक कपड़े से कार के काँच को साफ़ करना शुरू किया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले कार के पीछे की सीट के पास वाले काँच पर खटका कर, हाथों से भोजन खाने जैसा कुछ इशारा किया। ये संकेत से कार के पीछे की सीट पर बैठे विदित और माधुरी ने काँच को नीचे करके उस लड़के से पूछा: विदित: "क्या तुमने