बीते दौर की बीती यादें

  • 6.8k
  • 2.1k

1 रहट पद्धति कहाँ गई रहट पद्धति की सिंचाई कुँए से पानी भर आई बैल कोल्हू को जोड़ आपस में होती खेतों की सिंचाई कहाँ गई रहट पद्धति की सिंचाई शृंखला में बाल्टीयां बँधी बैलें गोल चक्कर लगाएँ भर-भर के जब गिरे खेतों में किसान मग्न हो जाएँ ऐसे ही होती थी, हर खेतों की बुआई कहाँ गई रहट पद्धति की सिंचाई थक जाते किसान जब भीभर अंजुरी प्यास बुझाते गर्मी के दिनों में सभी लोग खूब यहीँ नहातेढूँढ रहें हैं फिरसे वो रैना जाने कब लौट के आई कहाँ गई रहट पद्धति की सिंचाई। 2 हाय ज़माना कैसा आई