शतरंज की बिसात - भाग 4

  • 1.8k
  • 990

काफी देर तक आँखें बंद किये रहने के बाद इंस्पेक्टर अजय अपने केबिन से बाहर आए तो उन्होंने देखा शाम ढ़लने लगी थी। कुछ सोचकर उन्होंने एक बार फिर कांस्टेबल विवेक का नंबर डायल किया। "जय हिंद सर।" "जय हिंद। कहाँ हो तुम?" "बस थाने ही आ रहा हूँ सर।" "एक काम करो मिस्टर साहिल के कमरे की जो तस्वीरें तुमने खींची थी उन्हें प्रिंट करवा कर कल सुबह मेरे पास लेकर आओ।" थाने में मौजूद अन्य कांस्टेबल्स को रात की ड्यूटी सौंपकर इंस्पेक्टर अजय अपने घर के लिए निकल गए। अगले दिन सुबह ही सुबह जब वो थाने पहुँचे