ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 7

  • 3.9k
  • 2.9k

भाग 7"कुछ बहुत अजीब पता चला है विक्रम। ये नीलम टपरवेयर का काम करती थी जिसकी जानकारी अमोल ने हमें नहीं दी।" कविता ने कहा।"तुम्हें कैसे पता चला?" विक्रम ने पूछा।"फेसबुक अकाउंट से। मैं उसका अकाउंट चैक कर रही थी कि मेरी नज़र एक टपरवेयर के ऐड पर पड़ी जिसमें नीलम ने कमेंट कर रखा था कि इसकी सदस्यता कैसे ली जाती है? उसपर कम्पनी ने रिप्लाई में अपना नम्बर भेजा और उस नम्बर पर फोन कर जब मैंने पता किया तो पता चला कि नीलम पिछले एक साल से इस काम में है। और पिछले छह माह से बहुत