शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 5

  • 1.2k
  • 546

लोनावला कपूर रिर्सोट में....निम्मी ने जब बताया राजवीर को कि ,"अनु मैम इज़ मिसिंग...तोराजवीर के कान पर वो आवाज़ तो आग से निकली हुई हजारों में लाल गर्म सरिया जैसे उस पर चारों ओर से वार हुआ कान , आंख और पूरे शरीर को छेद कर रहा महसूस हुआ , उसकी गुस्से के पारा हाई हो गया और गुस्से से भर गया और संजना जो उसके हाथ पकड़ी थी उसे जोर से धक्का दिया वो स्विमिंग पूल पर जा गिरी , राजवीर हवा के रफ्तार से तेज दौड़ लगाई उस बिल्डिंग के तरफ जाने के लिए , उसके पीछे निम्मी