ए पर्फेक्ट मर्डर - भाग 5

  • 2.3k
  • 1
  • 1.8k

भाग 5दोपहर को कविता दोबारा उस दुकानदार की दुकान पर गयी और जैसा कि उसे अनुमान था, दुकानदार अपने घर आराम करने चला गया था और दुकान पर उसका नौकर मगन था। "तो तुम मगन हो?" कविता ने पूछा।"जी मैडम, आप तो….सुबह इंस्पेक्टर के साथ आईं थीं…है ना!" मगन ने उत्साहित होते हुए कहा। "वाह! तुम तो दुकान पर थे भी नहीं फिर भी पहचान गये। क्या बात है मगन!” कविता ने संदेह भरी नज़र से मगन को देखते हुए पूछा। “वो मैडम, मैं वो, सामने वाले घर में था, सामान देने गया था। वहीं से आपको और इंस्पेक्टर साहब