Avatar The Last Airbender

  • 3.9k
  • 1.4k

तो भाई लोग, इंटरनेट की आंखे चौंधिया देने वाली गलियों में घूमते घूमते दिखा Avatar the last airbender . पोस्टर रोचक दिखा तो ट्रेलर के पास गया और भाई ट्रेलर बवाल था । फिर क्या था सज गई महफ़िल लैपटॉप, मैं और मेरी उम्मीदें । अब कहां से देखा ये नहीं बताऊंगा ।Series - Avatar the Last AirbenderAvailable on -- Netflix या जहां भी मिल जाए।भाषा - हिंदी और अंग्रेजी । कहानी - सीरीज ऐसी काल्पनिक दुनिया में स्थित है जहां पूरी मानव सभ्यता चार राष्ट्रों में विभाजित है, जो चार मूल तत्वों को दर्शातें हैं । The Water Tribes