जेनेरेटिव एआई: एआई ट्रेनिंग के फायदे

  • 2.1k
  • 744

जेनेरेटिव एआई: एआई ट्रेनिंग के फायदेआजकल व्यापार तेजी से बदल रहा है और बाजार काफी प्रतिस्पर्धात्मक है। ऐसे माहौल में, कर्मचारियों को जेनेरेटिव एआई का उपयोग करके ट्रेनिंग देना कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं, कर्मचारियों के लिए भी AI Tools सीखना बेहद जरूरी है।एक्सपर्ट गौरव मार्या, चेयरमैन, फ्रेंचाइज इंडिया ग्रुप बताते हैं कि AI ट्रेनिंग से क्या फायदे हो सकते हैं:कर्मचारियों के लिए फायदे:हमेशा अपडेट रहेंगे: एआई की मदद से दी जाने वाली ट्रेनिंग से कर्मचारी हमेशा अपने क्षेत्र में होने वाले बदलावों से वाकिफ रहेंगे और दूसरों से आगे रह सकेंगे।काम करने की क्षमता बढ़ेगी: एआई ट्रेनिंग