नि:शब्द के शब्द - 28

  • 1.9k
  • 774

नि:शब्द के शब्द / धारावाहिकअट्ठाइसवां भाग कहाँ गए वह दिन मोहिनी के कितने ही दिन इसी उहापोह में व्यतीत हो गये. रोनित के 'रिसोर्ट' पर रहते हुए अब तक उसे दो महीने से अधिक बीत चुके थे और किसी को भी नहीं मालुम था कि, वह यहाँ पर एकांत में एक गुमनामी की ज़िन्दगी बिता रही है. हांलाकि, रोनित से बात करने के पश्चात मोहित अब जैसे शांत हो चुका था, परन्तु फिर भी रोनित किसी भी तरह का जोखिम मोहिनी के जीवन के लिए नहीं लेना चाहता था. उसने यूँ तो मोहित को काफी-कुछ डरा-धमका दिया था, फिर भी