जरा ये धुप ढ़ल जाए

  • 1.8k
  • 477

1.वो इतनी दूर रहने वाला शख्सटकराया भी तो सीधा दिल से !2.अगर वो पूछ ले हमसे, तुम्हे किस बात का गम हैतो फिर किस बात का गम है, अगर वो पूछ लें हमसे!3.जरा ये धुप ढ़ल जाए, तो हाल पूछेंगे, यहाँ कुछ साये, खुद को खुदा बताते है... 4.बुरे वक्त में भी जो तुमसे जुदा ना होउसे गौर से देखना कहीं खुदा न हो!5.सुना है लग गई है आग बेवफाओं की बस्ती में,ज़रा पता तो करो मेरा महबूब किस हाल में है।6.ये किस ने मुझ को बस में कर लिया हैइशारों पर मैं किस के चल रहा हूँ7.हर रोते हुए