साथिया - 76

  • 3.1k
  • 1.8k

मुझे लगा कि तुम मुझे पसंद नही करती बाकी मैंने क्या गलती कर दी जो तुम मुझे अभी शादी के पहले ही मारने पीटने लगी..??" नील ने का तो मनु मुस्कुरा उठी तभी धड़ाम से दरवाजा खुला और अक्षत और ईशान अंदर आए। " तो लव बर्ड यहां छुपकर गुटर गू कर रहे हैं..!!" ईशान ने कहा तो अक्षत मुस्करा उठा। " और तुझे शर्म नाम की चीज है कि नहीं है..?! दूसरे के बेडरूम में कोई ऐसे घुसता है क्या..??" नील ने कहा। " दूसरा कहाँ तू तो जिज्जा है मेरा..!!" ईशान बोला। " होने वाला हूँ जीजा..!! अभी