दुनियां का सबसे धनी व्यक्ति

  • 2.8k
  • 1
  • 1.1k

निजाम हैदराबाद दुनिया के सबसे बड़े अमीर समझे जाते थे, इतने हीरे ज़वारात उनके पास थे, कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती थी, इसलिए उनको तराजू पर तोला जाता था, शेरों से तौल के रखे जाते थे, क्योंकि गोलकोंडा की खदान, जिससे कोहिनूर जैसा हीरा निकला, वह भी कभी निजाम हैदराबाद का ही हीरा था, उस खदान से जितने भी अच्छे हीरे निकलते, पहले निजाम के पास आते फिर बाजार में जाते वह अच्छे अच्छे हीरे खुद चुन लेता, इतने हीरे थे कि उन सारे हीरों को एक साल में निकाला जाता था धूप दिखाने के लिए तो सात