हमेशा धैर्य बनाएं रखें

  • 2.6k
  • 1
  • 972

1. आपका और माँ का सपना पूरा करुंगा"रोशन पुत्र ! तू क्या कर रहा है ?" रोशन के पिता जी ने पूछा !"पिता जी ! मत रोकिए मुझे, मेरे अंक कम आये हैं माध्यमिक परीक्षा में । मैं इस नदी में कूदकर अपनी जान दे दूँगा ।" रोशन ने कहा ।"नहीं पुत्र ! ऐसा मत करना, तेरी माँ को गुज़रे जमाना हो गया । जब तू दो बरस का था, तब तेरी माँ हम दोनों को छोड़कर भगवान को प्यारी हो गयी । मैने तुझे माँ और पिता दोनों का प्यार दिया है । मेहनत मजदूरी करके तुझे पढ़ाया कि