हमसफर

  • 417
  • 1
  • 135

1. अनमोल दौलत अजी सुनते हो ..!! आज एक बात पूछूँ, आपसे ! एक 80 वर्षीय की बुजुर्ग पत्नी ने अपने 84 वर्षीय पति से कहा. बुजुर्ग पति छड़ी का सहारा लिए अपनी बुजुर्ग पत्नी के करीब आए और बोले ~ कहो !बुजुर्ग पत्नी भावुक होकर बोली ~ आपको याद है, आपने हमारी शादी से पहले अपनी माताजी को छुपकर एक खत लिखा था, जिसमें आपने अपने गुस्से को व्यक्त करते हुए लिखा था कि आप ... मुझसे शादी नहीं करना चाहते, क्योंकि आपको मेरा चेहरा पसंद नहीं था. बुजुर्ग पति ने हैरान होकर पूछा ~ वो खत, वो तुम्हें