दिल तेरा साथ चाहे

  • 477
  • 144

1.जिससे आप बेइंतहा प्यार करते हैं उसकी गर आपको आवाज भी सुनने को मिल जाए ना तो सुकून सा आ जाता है मगर जब वहीं इंसान नजरों के सामने हो तो उसे देखना, उसे छु पाना, और चूमना ये जो एहसास होता है ना ये वो एहसास होता है जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता और इस एहसास को मैं तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं2.इस प्रकार, हम बंद आंखों के सामने देख सकते हैं। कभी वो चेहरा जो मेरी गोद में सिर रख कर सोया था तो कभी वो चेहरा जिसकी निगाहें आज भी मेरा इंतज़ार करती हैं..