तुम्हारा ही खून है - 2

  • 2.8k
  • 1.5k

भाग 2  -   तुम्हारा ही खून है   नोट - अभी तक आपने पढ़ा है कि दीपा और मनीष की शादी होती है  . किसी को बिना बताये दीपा ने मनीष के स्पर्म्स फ्रीज़ करवा रखा था  . मनीष आर्मी में था और बहुत दिनों से पत्नी से दूर था  . मात्र मनीष के आने की खर सुन कर दीपा ने  फ्रोजेन स्पर्म से गर्भ धारण किया  . पर अचानक किसी दुर्घटना के चलते मनीष आ नहीं सका  . जब दीपा की प्रेगनेंसी का पता चला तब उसकी सास और पति दोनों ने चरित्रहीन समझ कर उसे घर से निकाल