साथिया - 67

  • 3.8k
  • 2.2k

कुछ दिन बाद अक्षत के पास उसके एजेंट का कॉल आया। "हां बताओ कुछ इनफार्मेशन मिली?" अक्षत ने पूछा। "सर इतनी जबरदस्त इनफार्मेशन मिली है कि आप सुनोगे तो खुश हो जाओगे..!!" एजेंट बोला। "क्या पता चला है? " "ऐसे नहीं आपसे मिलकर ही बता पाऊंगा अगर आप बोलो तो मैं आपसे मिलने आता हूं या तो आप फ्री हो तो आप मुझे मिल लो आकर।" "ठीक है मैं आता हूं आज शाम को कोर्ट के बाद अक्षत ने कहा और कॉल कट कर दिया पर दिमाग में उस एजेंट की कही हुई बातें घूम रही थी। "आज शाम को