खलनायक कौन ?

  • 3.2k
  • 1k

गांव के एक छोटी सी जगह पर विद्यालय थी । जहां पर अध्यापक बहुत दूर दूसरे गांव से आया करते थे । जहां पर विद्यालय थी उस गांव का नाम श्रवणपुर था , और जहां से अध्यापक आया करते थे उस गांव का नाम मेलानगर था । अब इन दोनो गांव को जोड़ने का काम बस एक विद्यालय से होता था , क्यू की दोनो गांव के बीच एक नदी थी । परंतु विद्यालय में आने के लिए लोग नदी को पार करते श्रवणपुर में आया करते थे । जिससे दोनो गांव के संबंध बहत ही अच्छे थे । दो