मुजरिम या मुलजिम? - 2

  • 3k
  • 1.8k

अहमदाबाद शहर...गुजरात का एक ऐसा शहर जहां पर हमेशा भागा डोरी चालू रहती है। यहां पर भी किसी के पास समय नहीं होता कि कौन क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है यह जानने का। यहां पर दूसरों की बात जानने वाले सिर्फ कुछ लोग होते हैं और उनमें से एक लोग हैं जर्नलिस्ट।विश्वास प्रकाशन ऑफिस...एक नया खुला हुआ न्यूज़पेपर का ऑफिस है। अभी नया नया खुला है तो ज्यादा बड़ा नहीं है कुछ चंद लोग हैं जो यहां पर काम करते हैं। कांच का केबिन है जहां पर यहां के मालिक मिस्टर अच्युत सोनी अपना काम कर