एक जासूस

  • 10.1k
  • 3.7k

कहने को तो वो मेरा बेटा ही है लेकिन है एक जासूस । मेरा बेटा सैम एक मूवी से इंस्पायर होकर बनना चाहता था एक जासूस । लेकिन उसकी जासूसी की चाह ने कर दी मेरी जिंदगी बर्बाद । आइए आपको बताती हुं मैं अपनी कहानी । मैं प्रभा मजूमदार । उम्र इस वक्त करीब ४० साल । लेकिन जब मेरी बर्बादी की कहानी शुरू हुई उस वक्त मैं महज ३५ साल की थी । घटना आज से ५ वर्ष पूर्व की है । मैं अपने पति रंजीत मजूमदार और अपने १३ वर्षीय पुत्र सैम के साथ अपनी गृहस्थी में