Tanmay - In search of his Mother - 56

  • 2.1k
  • 1
  • 840

56 कॉलेज दोस्त     तन्मय के आँख से आँसू टपकने ही वाले थें कि सिक्का नो की तरफ जाकर रुक गया और तभी सोहन ने लाइट जला दी और तन्मय के चेहरे पर मुस्कान आ गईI दोनों दोस्त सोहन और रश्मी को धन्यवाद देकर घर की ओर चलने लगेI रास्ते में  राघव ने पूछा,   अब क्या करना है? पुलिस को बताए ?   पुलिस हम पर यकीन नहीं करेगी और मुझे पुलिस पर भरोसा भी नहीं है न जाने किस आंटी को मेरी मम्मी बना दियाI   पर आंटी का पर्स और सामान उससे तो यही लग रहा