Tanmay - In search of his Mother - 55

  • 2.1k
  • 891

55 आत्मा   राजीव को नंदनी का फ़ोन आया तो उसने आने से मना करते हुए कहा,   मैं अपनी बहन  के जा रहीं  हूँ, वापिस आकर बात करेंगेI   अरे! आज मिलने का तय हुआ था , उसका क्या होगा?   तुम पैसे ट्रांसफर कर दो न ?   तुमने मेरे अकाउंट में  कुछ छोड़ा हैI मुझे अपने दोस्त से पैसे माँगने होंगेI एक से बात हुई  है, वो आज देता तो मैं तुम्हें रुपए देताI उसने उसे समझाते हुए कहाI   ठीक है, वापिस आकर मिलते हैंI वो फ़ोन रखती, उससे पहले ही राजीव बोल पड़ा,   सुनो