अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(६)

  • 4.3k
  • 2.6k

मिस्टर सिंघानिया देविका को लेकर अपने घर पहुँचे और उन्होंने अपनी माँ शैलजा को आवाज़ देते हुए कहा.... "माँ...माँ...देखो तो कौन आया है?" "क्या हुआ बेटा! कौन आया है" ऐसा कहकर शैलजा अपने कमरे से बाहर आते हुए बोली और उसने जैसे ही देविका को वहाँ देखा तो उसके चेहरे का रंग उड़ गया लेकिन फिर भी वो खुद को सम्भालते हुए बोली.... "अरे! देविका बेटी! आ गई तुम! तुम्हें इस घर में देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इस घर की रौनक लौट आई है,कहाँ थी तुम इतने दिन" और ऐसा कहकर शैलजा ने उसे गले से लगा